01371-237154

Rover & Rangers

पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप


रोवर्स एवं रेंजर्स-महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं में नैतिकता, सामाजिक समरसता, जनचेतना, दक्षता, सेवाभाव एवं राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने के लिये भारत स्काउट-गाइड, उत्तराखण्ड के निर्देशन में महाविद्यालय नेे रोवर-रेंजर की इकाई दिनांक 2009.10 को स्थापित हुई, जिसमें रोवर्स एवं रंेजर्स के 12-12 स्थान निर्धारित हैं। इन्हें क्रमशः हिमाद्रि एवं गंगोत्री नाम से पंजीकृत किया गया है। इसके तहत समय पर स्थानीय, प्रादेशिक, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय समागमों का आयोजन होता है। जिसमंे इस महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाता हैं। इसके तहत राष्ट्रपति पदक, उपराष्ट्रपति प्रमाण पत्र सहित, प्रवेश, प्रवीण एवं निपुण के प्रमाण-पत्र प्रादेशिक/राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा प्रदान किये जाते हैं। जिनमें राजकीय सेवा एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में शासन द्वारा अधिमान निर्धारित है।

If you Have Any Questions Call Us On 01371-237154