01371-237154

Sports

Sports


क्रीड़ा एवं खेलकूद-‘‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है’’ महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के मानसिक उन्नयन के साथ-साथ शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है। जिसके लिए पूरे सत्र के दौरान क्रीड़ा सम्बन्धी विभिन्न गतिविधिया संचालित की जाती है। योग्य छात्र/छात्राओं का चयन कर विभिन्न अन्तर्महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया जाता है। महाविद्यालय स्तर पर वार्षिक क्रीड़ा समारोह आयोजित किया जाता है। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का महाविद्यालय वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाता है। महाविद्यालय में एथलेटिक्स, क्रिकेट, हाॅकी, बैडमिन्टन, बाॅलीवाॅल, फुटबाॅल, टेबल टेनिस, शतरंज आदि खेलों की सुविधा उपलब्ध है।

If you Have Any Questions Call Us On 01371-237154