(ब). कला संकाय
1. स्नातक कला वर्ग (सेमेस्टर प्रणाली) में प्रवेश हेतु नियम
प्रतिबन्ध
1. कोई भी छात्र/छात्रा हिन्दी, अंग्रेजी में से केवल एक साहित्य ले सकते हैं।
2. कोई भी छात्र/छात्रा कला संकाय के एक से अधिक प्रायोगिक विषयों का चयन नहीं कर सकते हैं।
3. वे ही छात्र/छात्रा चित्रकला/संगीत/गृहविज्ञान में प्रवेश के लिये अर्ह माने जायेंगे, जिन्होंने इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उक्त विषय से उत्तीर्ण किया हो।
4. इतिहास या भूगोल में से केवल एक विषय का चयन किया जायेगा।
(क) इतिहास या भूगोल (ख) चित्रकला या अर्थशास्त्र या संगीत (ग) गृह विज्ञान या गणित (घ) भूगोल या चित्रकला या संगीत
5. केवल वे छात्र भूगोल का अध्ययन कर सकते हैं जिन्होंने इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा भूगोल के साथ अथवा विज्ञान संवर्ग में गणित या जीव विज्ञान के साथ उत्तीर्ण की हो।
6. केवल वे छात्र/छात्रा गणित का अध्ययन कर सकते हैं जिन्होंने इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा कला या विज्ञान वर्गान्तर्गत गणित विषय के साथ उत्तीर्ण की हो।
7. गणित के साथ मात्र अर्थशास्त्र या भूगोल विषय ही लिया जा सकता है।